Hello Dosto अगर आप जानना चाहते हैं कि Blog का Template कैसे चेंज करें तो आज मैं आपको यह बताऊंगा कि अपने Blog का Template के लिए कहा से Download करें और उसे अपने Blogger में कैसे लगाएं
तो दोस्तों आज के समय में हर किसी के पास आज एक न एक Blog जरूर होते हैं जो कि Blogspot पर होता है जिसमें आप Domain Add किए हुए होते हैं पर आपके Blog ठीक तरीके से कस्टमाइज नहीं हो पाता उसका लुक बेहतर नहीं देख पाता
Blogger में जो Theme दिए जाते हैं वह इतने अच्छे नहीं होते जितने कि Costom थीम होते हैं आप इससे अलग से Downlaod करके अपने Blogger में Add कर सकते हैं जिससे आपका Blog एक प्रोफेशनल Website की तरह ही नजर आएगा Blog Kaise Banaye
Contents
Blog का Template चेंज करना क्यों जरूरी
तो दोस्तों अगर आप अपने Blogge का Template चेंज नहीं करते हैं तो आपका Blog खूबसूरत नहीं दिखाई देगा वह एक नॉर्मल सा Blog दिखाई देगा जिसमें आपकी यूजर एक बार तो आ जाएंगे पर इसमें दोबारा नहीं आएंगे
Blog में Post अच्छा लिखने के साथ-साथ एक अच्छा Theme भी होना चाहिए
यह Theme ऐसा होना चाहिए जो कि लोगों को सभी चीजें देखने में आसानी लगे सरलता से लोग सभी चीजों तक पहुंच सके अगर आप Blog में Theme अजीब सा लगाएंगे तो लोगों को समझने में परेशानी होगी और वह तुरंत ही आपके Blog को छोड़कर किसी और Blog पर चले जाएंगे
Theme चेंज करते समय जरूरी बातें
तो दोस्तों अगर आप अपने Blogger का Theme चेंज कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों को ध्यान में जरूर रखना चाहिए ताकि आपके Blog खूबसूरत दिखे और यूजर आपके Blog में दोबारा आए
आप जो भी Theme अपने Blog पर डालते हैं वह Fast Loading होने चाहिए आप यह Theme की Speed Google से चेक कर सकते हैं
आप Google में Page Speed Search करें फिर सबसे पहले वाला ऑप्शन Google का ही है जिसकी लिंक नीचे दी गई है
आप अपने Site का URL डाले फिर आपका Site का Speed पता चल जाएगा कि Mobile में Speed कितना है और Desktop में Speed कितना है
दूसरी बात यह है कि आप जो भी Theme अपने Blog में डालते हैं वह Responsive भी होना चाहिए इसका मतलब आपका Theme Desktop में भी अच्छी तरह से Open हो और वह Theme आपका Mobile में भी अच्छी तरह से Open हो
अगर आपका Theme Mobile Responsive वाला नहीं है तो इसे तुरंत चेंज करें क्योंकि आप यह चेंज नहीं करेंगे तो आपका Site कभी Google में Rank ही नहीं होगा
और आप के Site में कभी Traffic कि नहीं आएगा जिससे आप कभी पैसे नहीं कमा पाएंगे
Blogger के लिए Theme कहां से Download करें
Blogger के लिए Theme आप Google से Download कर सकते हैं आपको Google में Search करना है Free Blogger Theme फिर आपके सामने बहुत सी ऐसी Theme आ जाएंगी जिससे आप Download कर सकते हैं
Blog Theme Link – https://gooyaabitemplates.com/
Blogger Blog पर Theme कैसे Upload करें
आप जैसे ही Blogger Blog के लिए Theme Download कर लेंगे तो उसे सबसे पहले उसे unzip कर ले
उसके बाद आपके सामने बहुत सारी Files आई होंगी उसमें से आपको सिर्फ एक Files का ही काम है जिसमें आपको लिखा होगा XML यह वाली ही Filesआपके Blogger Blog पर Upload होगी तो देखते हैं कि अब यह कैसे Upload करना है
Step 1
तो सबसे पहले आपको ब्लॉगर का Dashboard Open करना है उसमें अब आपको Theme वाले ऑप्शन पर जाना है उसके बाद आपको ऊपर में Backup And Restore का ऑप्शन आ रहा होगा उसमें जाना है
Step 2
उसके बाद आप को Choose File में जाना है इसमें जाने के बाद आपका Files ओपन हो जाएगा उसमें से आपको Theme की XML फाइल को इस में डालना है
Step 3
XML फाइल को डालने के बाद आपको नीचे Upload का ऑप्शन आ रहा होगा उसमें आप को Click करना है फिर आपका यह Theme चेंज हो जाएगा
अब आप इसे देखना चाहते हैं तो View Blog पर जाकर देख सकते हैं आपको यह Theme अभी Desktop पर Open हुआ होगा इसे Mobile Friendly बनाने के लिए आप को कुछ और Settings करने की जरूरत है
उसके लिए आपको फिर से Theme वाले ऑप्शन पर जाना है फिर आपको साइड में Mobiles वाला ऑप्शन आ रहा होगा उसमें आपको नीचे में setting वाला ऑप्शन आ रहा है उसमें जाना है
उसमे जाने के बाद आपको दूसरे वाले ऑप्शन पर जाना है जिसमें आपको लिखा मिलेगा No, Show Desktop Theme on Mobile Divices यह वाले ऑप्शन को On करना जिसके बाद आपको Mobile Theme पूरी तरह Customize हो जाएगा
अब आपके Blog में पूरी तरीके से Theme डल चुका है अब आपको अगर इसके Menu bar में बदलना है तो आप इसे HTML में जा कर से चेंज कर सकते हैं Email Id Kaise Banaye
Conclusion
तो दोस्तो आज की इस Post में आपने यह जान की Blog में Theme कैसे चेंज करते है तो दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आप अपना Blog का theme चेंज कर लेंगे अगर आपको Theme चेंज करने में कोई परेशानी हो रही है तो आप मुझे comment में जरूर बताएं