जल्द ही Hyundai Venue Adventure लांच होने वाली है अभी फिलहाल में ही इसकी काफी सारी जानकारियां सामने आई है जिसके आने की बात बड़ी-बड़ी गाड़ियों की पसीने छूट रहे हैं
क्योंकि इसका यह स्पेशल वर्जन है वैसे तो स्पेशल एडिशन होने के कारण ही जगह मार्केट में कम उपलब्ध होगा लेकिन इसमें आपको काफी पावर इंजीनियर परफॉर्मेंस देखने को मिल जाएगी।
Hyundai Venue Adventure हुई लॉन्च, बड़ी बड़ी गाड़ियों के छूटे पसीने
इन दिनों मार्केट में वैसे तो काफी सारी गाडियां लांच हो रही है लेकिन हुंडई वेन्यू एडवेंचर वाली वर्जन आने के बाद लोग इस कार को लेने के लिए काफी एक्साइटेड है ।
क्योंकि इसका यह स्पेशल एडिशन है जिसमें आपको पहले से भी ज्यादा काफी पावरफुल इंजन तो मिलते ही है साथ ही साथ इसका माइलेज भी काफी दमदार है।
माइलेज के मुकाबले यह गाड़ी बड़ी-बड़ी गाड़ी को काफी टक्कर दे रही है इसमें आपको भी पावरफुल इंजन को मिल रहा है।
लुक होने वाला है काफी दमदार
स्पेशल एडिशन होने के कारण इसके लुक में काफी सारी बदलाव किए जाने हैं इन इसके बंपर और ग्रेल में काफी बदलाव होने जा रहे हैं जो कि इसके लुक को और भी काफी शानदार बनता है।
मिलने वाली है काफी पावरफुल इंजन
इस कार में आपको काफी पावरफुल इंजन मिलने वाली है अभी फिलहाल में जो की यह कार मार्केट में उपलब्ध है उसमे आपको 1500-4000 आरपीएम पर 172Nm का टॉर्क और 6000 आरपीएम पर 118bhp का पावर जेनरेट करने वाला 998 सीसी इंजन मिलता है। इसे 7-Speed DCT ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। ये 2WD के साथ आता है
फीचर्स में होने जा रहा है बड़े बदलाव
इसके फीचर्स में आपको काफी सारे बदलाव देखने को मिल जाएंगे जैसे की इसके आपको रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप, एक्सेसरी पावर आउटलेट, ट्रंक लाइट, रियर रीडिंग लैंप, रियर सीट हेडरेस्ट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, रियर सीट सेंटर, आर्म रेस्ट, एडजस्टेबल सीट बेल्ट और रियर एसी वेंट्स, क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल जाएंगे ।
Hyundai Venue Adventure की कीमत क्या है ।
वैसे तो इसका अभी फिलहाल में जो मॉडल मार्टेक में उपलब्ध है उसकी कीमत 7.89 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के साथ 13.48 लाख रुपये तक जाती है। अब इसका जो नया मॉडल आने वाला है उसका कीमत और भी जायदा बाद कर आ सकती है।
other post :-
- Letv S2 Pro मोबाइल जल्द होने जा रहा लॉन्च 8GB ram और 13 mp कैमरा जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन
- 108 Mp कैमरे के साथ जल्द लॉन्च होने का रहा है realme का 5G फोन
- poco M6 5G होने जा रहा है लॉन्च 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, कीमत 9499
- Oppo का नया स्मार्टफोन oppo A59 5G भारत में हुआ लॉच, कीमत मात्र ₹14,999
- वनप्लस 12 और वनप्लस 12R जल्द होने जा रहा लॉन्च, 50 mp कैमरा और 5400mAh की बैटरी के साथ 100W की SuperVOOC चार्जिंग
- Apple’s fourth generation iPods जल्द होने जा रहा है लॉन्च जाने कीमत