iQoo कंपनी का नया फ़ोन जल्दी भारत में लॉन्च होने वाला है। इस फ़ोन का नाम है iQoo 12 जो की 7 नवंबर को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया गया था, जिसके बाद अब इसे भारतीय मार्केट में पेश किया जाएगा।
वैसे तो इसमें मोबाइल पर दो मॉडल हैं, iQoo 12 और iQoo 12 इसे भारत में 12 दिसंबर को लॉन्च किया जाने वाला है। इससे पहले भारत में अमेजॉन के जरिये इस फ़ोन को खरीदा जा सकता है।
iQoo 12 ऐमेज़ौन पर लिस्टेड हुआ
अभी फिलहाल में ही ऐमेज़ौन साइट से एक माइक्रोसाइट लाइव की गई है। इसमें इस फ़ोन को उपलब्ध कराया गया है। चीन ने इस फ़ोन को iQoo 12 का 12GB + 256GB वेरिएंट CNY 3,999 (लगभग 45,000 रुपये) में लिस्टेड है। वहीं, इसके 16GB + 512GB और 16GB + 1TB वेरिएंट की कीमत क्रमश: CNY 4,299 (लगभग 50,00 रुपये) और CNY 4,699 (लगभग 53,000 रुपये) है।
iQoo 12 के फीचर्स:
iQoo 12 में आपको 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दी जाती है जो कि आजकल सभी मोबाइल देखा जा रहा है। इससे इस फ़ोन की डिस्प्ले की क्वालिटी और भी बढ़ जाती है। इसके साथ साथ 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।
इसमें एचडीआर 10 के साथ साथ 20:9 का आस्पेक्ट रेशियोदिया गया है । इस फ़ोन ऑक्टा-कोर 4nm स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC से लैस है। इसमें आपके एड्रेनो 750 GPU मिल जाता है। इस फ़ोन को एंड्रॉयड 14 के साथ और ओरिजिनल एस 4 के साथ लॉन्च किया जा रहा है।
iQoo 12 camera
इस फ़ोन में कैमरे की बात की जाए तो इसमें आपका 3 कैमरा मिल जाता है जिसमें आपको 50 मेगा फिक्सेल का प्राइमरी सेंसर मिलता है जिसकी साथ साथ आपको 100X डिजिटल जूम के साथ 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है। इसके अलावा इसमें तीसरा सेंसर की बात करे तो आपको अल्ट्रा बाईट वाइड के साथ 50 मेगापिक्सल का है.
iQoo 12 Battery
इस फ़ोन में आपको 5000 एमएएच की बैटरी दी जाती है जिसकी।के साथ आपको 120 w फास्ट चार्जिंग मिल जाता है। इसके साथ साथ इस फ़ोन में आपको इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
- 2024 CFMoto 125NK की नई डिज़ाइन देखकर दीवाने हो जाएंगे, आप जल्दी हो रही भारत में लॉन्च
- Kia Sonet Facelift: बड़ी-बड़ी गाड़ियों की टक्कर दे रही किया Kia Sonet इसके फीचर्स जानकर दंग रह जाएंगे आप
- Gold Price Today : सोने चांदी के भाव में आई गिरावट जानिए आज का रेट
- Kawasaki की नई दमदार bike लॉन्च, जाने कीमत फीचर्स
- TVS Apache RTR 160 4v का नया दमदार लुक आया सामने फीचर्स में भी है ताबड़तोड़
- Tata की नई Electric Car होने जा रही लॉन्च, एक बार चार्ज करने पर मिलेगी 300 किलोमीटर की रेंज