iQoo कंपनी का नया फ़ोन जल्दी भारत में लॉन्च होने वाला है। इस फ़ोन का नाम है iQoo 12 जो की 7 नवंबर को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया गया था, जिसके बाद अब इसे भारतीय मार्केट में पेश किया जाएगा।
वैसे तो इसमें मोबाइल पर दो मॉडल हैं, iQoo 12 और iQoo 12 इसे भारत में 12 दिसंबर को लॉन्च किया जाने वाला है। इससे पहले भारत में अमेजॉन के जरिये इस फ़ोन को खरीदा जा सकता है।
iQoo 12 ऐमेज़ौन पर लिस्टेड हुआ
अभी फिलहाल में ही ऐमेज़ौन साइट से एक माइक्रोसाइट लाइव की गई है। इसमें इस फ़ोन को उपलब्ध कराया गया है। चीन ने इस फ़ोन को iQoo 12 का 12GB + 256GB वेरिएंट CNY 3,999 (लगभग 45,000 रुपये) में लिस्टेड है। वहीं, इसके 16GB + 512GB और 16GB + 1TB वेरिएंट की कीमत क्रमश: CNY 4,299 (लगभग 50,00 रुपये) और CNY 4,699 (लगभग 53,000 रुपये) है।
iQoo 12 के फीचर्स:
iQoo 12 में आपको 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दी जाती है जो कि आजकल सभी मोबाइल देखा जा रहा है। इससे इस फ़ोन की डिस्प्ले की क्वालिटी और भी बढ़ जाती है। इसके साथ साथ 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।
इसमें एचडीआर 10 के साथ साथ 20:9 का आस्पेक्ट रेशियोदिया गया है । इस फ़ोन ऑक्टा-कोर 4nm स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC से लैस है। इसमें आपके एड्रेनो 750 GPU मिल जाता है। इस फ़ोन को एंड्रॉयड 14 के साथ और ओरिजिनल एस 4 के साथ लॉन्च किया जा रहा है।
iQoo 12 camera
इस फ़ोन में कैमरे की बात की जाए तो इसमें आपका 3 कैमरा मिल जाता है जिसमें आपको 50 मेगा फिक्सेल का प्राइमरी सेंसर मिलता है जिसकी साथ साथ आपको 100X डिजिटल जूम के साथ 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है। इसके अलावा इसमें तीसरा सेंसर की बात करे तो आपको अल्ट्रा बाईट वाइड के साथ 50 मेगापिक्सल का है.
iQoo 12 Battery
इस फ़ोन में आपको 5000 एमएएच की बैटरी दी जाती है जिसकी।के साथ आपको 120 w फास्ट चार्जिंग मिल जाता है। इसके साथ साथ इस फ़ोन में आपको इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
- अगर आप भी सस्ते में Electric Car लेना चाह रहे हैं तो इस car को आप ले सकते है
- मारुति की धाकड़ इलेक्ट्रिक suv जल्द होने जा रही लॉन्च जाने कीमत और फीचर्स
- Hero Passion XTEC: हीरो की इस बाइक को मात्र ₹10000 देकर घर मिल सकते हैं आप, जाने कैसे
- Airtel का सिम है आपके पास तो लॉन्च हुआ नया नेटफ्लिक्स वाला प्लान, मिलेगा 3gb डाटा रोज़ का
- मोटरोला का यह फोन बड़े-बड़े प्रीमियम फोन को दे रहा है टक्कर, 5G के साथ-साथ तगड़ी कैमरा क्वालिटी भी मिलती है
- Google Pixel 7 Pro फोन इन दिनों अपने जलवे बिखेर रहा, बड़े बड़े फ़ोन को दे रहा है टक्कर